ग़ाज़ीपुर।
गाजीपुर के थाना क्षेत्र के फिरोजपुर में शुक्रवार की शाम सांदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता कुसुम की मौत हो गई। पुलिस ने आज दिन रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के भाई जिउत यादव की तहरीर पर पति , ससुर तथा ननदोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न (डीपी एक्ट) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुम देवी की शादी गत वर्ष दिसम्बर में फिरोजपुर में रामाशीष यादव के पुत्र अविनाश यादव के साथ धूमधाम से हुई थी। अभी चार दिन पूर्व वह अपने मायके बलिया जिला के नरहीं थाना क्षेत्र के कोट अजोरपुर से ससुराल आई थी। शुक्रवार की देर शाम अचानक उसकी मौत हो गई। ससुराल वालो का कहना है कि घर पर उस समय कोई नहीं था। कुछ कटी सब्जी देखने से लगता है कि वह सब्जी काट रही होगी। सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष की कुछ महिलाएं भी मृतका के ससुराल पहुंच गईं तथा मृतका के भाई के आने तक शव को कहीं भी हटाने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि इस संबंध में मृतका के भाई की ओर से तहरीर मिली है।
मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।