गाजीपुर।
एंटी माफिया अभियान के तहत जनपद की पुलिस चार बड़े हेराइन तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। पुलिस की कार्रवाई के दायरे में अपराधियों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति भी आयेगी।
ऐसे में अपराधियों को चिहिृत करने का कार्य शुरू हो गया है। आपको मालूम हो कि नवंबर महीने में 70 लाख रुपये की हेरोइन व भारी नकदी लगभग 1 करोड़ बरामद हुई थी। वहीं चार फरार हेरोइन तस्करों पर पुलिस गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करने जा रही है।
जिसमें जमानियां के अंसारी टोला निवासी रईस, बेटाबर कला निवासी अंकित राय , सब्बलपुर के राजू यादव , सोनार टोली का कृष्णकांत जायसवाल को बड़े तस्कर के रूप में चिहिृत किया गया है।
जिसमें इनमें से तीन तस्कर जेल में बंद हैं जबकि रईस फरार चल रहा है। जनवरी महीने में कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसकी चल संपत्ति को कुर्क कर चुकी है। अब अचल संपत्ति को कुर्क करने की कवायद की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि चारों तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।