गाज़ीपुर।
एक सड़क हादसे में ई-रिक्शा से लदा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। गनीमत रही की समय रहते चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
फिलहाल लाखों के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र की है। सोमवार को बुजुर्गा पुल के पास ई-रिक्शा से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ट्रक किसी ई रिक्शा एजेंसी पर डिलीवरी देने जा रहा था। तभी रास्ते में हादसा हो गया।
आनन फानन राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। ट्रक पर सवार ड्राइवर खलासी बाल बाल बच गए। वही ट्रक पर लदे ई-रिक्शा का नुकसान हुआ है। फिलहाल गड्ढे में गिरे हुए ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश चल रही है।