गाज़ीपुर।
दुल्लहपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडे ने गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से उनके आवास पर मिलकर जखनियां तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जलालाबाद में पानी के लिए मचे हाहाकार का मामला उठाया।
श्री पांडे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि विगत 20 दिनों से जलालाबाद की जनता जल निगम की पानी टंकी खराब होने से पानी के लिए तरस रही है। उन्होंने डीएम से बताया कि तत्काल पानी टंकी मरम्मत कराते हुए नई पानी टंकी का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। श्री पाण्डेय ने तात्कालिक प्रभाव से जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की बात कहीं।
जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए पानी टंकी के मोटर के रिबोर का कार्य प्रारंभ करवा दिया और वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। श्री पांडे ने बताया कि 60 वर्ष पुरानी इस पानी टंकी से जलालाबाद की लगभग 12000 आबादी प्रभावित होती है।
यहां दो बोरिंग मशीन में से एक बोरिंग मशीन पूर्व में ही खराब हो गई थी लेकिन कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। अब दूसरी भी मशीन खराब होने से आपूर्ति एकदम बाधित है ।