गाजीपुर।
सैदपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर हलधर गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल किया।
बताया गया है कि सैदपुर क्षेत्र के पहाड़पुर हलधर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी वीरेंद्र यादव का परिवार रोज की तरह बुधवार की रात भी खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरा में सो गया। इसी बीच किसी समय चोर छत का दरवाजा खोल सीढ़ी से नीचे मकान के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने कमरे में सो रहे वीरेंद्र , उनकी माता लक्ष्मीना देवी और बड़े पुत्र एवं बहू पूजा यादव के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरा का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किए और अलमारी में रखा 25 हजार नकदी, करीब 15 लाख का सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही लाइसेंसी पिस्टल उठा ले गए।
रात करीब डेढ़ बजे वीरेंद्र की मां पानी पीने के लिए जब कमरा से बाहर निकलना चाही तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर वह दरवाजा खटखटाने लगी। आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए। किसी तरह से दरवाजा खोलकर बाहर निकले। पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सुबह थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा करें।