गाजीपुर।
जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेसो नदी पुल से सोमवार को दिन में सहेलियों से किसी बात को लेकर एक छात्रा ने नदीं में छलांग लगा दिया। नदी में पानी कम होने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे वाराणसी ले जाया गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया गांव की रहने वाली तनुजा यादव कक्षा नौ की छात्रा है। रोज की ही तरह सोमवार को भी नगर के माता जुबैदा गर्ल्स इंटर कालेज में पढ़ने के लिए सहेलियों के साथ साइकिल से गई थी। छुट्टी होने के बाद सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। बेसो नदी पुल के पास अचानक तनुजा और उसकी सहेलियों में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इससे नाराज तनुजा पुल से नदी में छलांग लगाने के लिए आगे बढ़ी। इस पर सहेलियों ने उसे पकड़ लिया और रोकने लगी, लेकिन तनुजा ने धक्का-मुक्की करते हुए नदी में कूद गई और पानी कम होने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । इस घटना के बाद उसकी सहेलियाँ शोर मचाने लगी।
वही आवाज सुनकर एक तरफ जहां आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए , जहाँ राहगीर रुक गए वहीं सूचना पर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और आनन-फानन में घायल छात्रा को जिला अस्पताल लाए जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों न तो घटना की सूचना दी गई और न ही कोई तहरीर। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिरकार छात्रा ने किस बात से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया है।