गाजीपुर।
जमानियां क्षेत्र के सुहवल थाना क्षेत्र के मुरतपुरवां गाँव में सोमवार की बीती रात्रि करीब ग्यारह बजे बारात में शादी के समय हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से घायल लक्ष्मन कुश्वाहा 60 वर्ष निवासी चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा थाना मोहम्दाबाद आज मंगलवार की भोर में चार बजे वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया, वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया , सभी रोने बिलखने लगे।
उधर इस गोलीकांड के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला बारात में शामिल युवक मौके से फरार हो गया , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बारात में गोली चलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मय भारी पुलिस बल के साथ रात्रि साढे बारह बजे घटनास्थल पहुंच जानकारी लेने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सुहवल पुलिस को निर्देशित किया। जिसके कारण अफरातफरी मच गई । घायल को इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मृत्यु हो गई ।
इस बाबत पुलिस ने घायल के परिजनों के द्वारा तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। पिडित परिजनों के मुताबिक चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा निवासी रामसूरत सिंह के लडके धन्नजय की शादी सुहवल थाना क्षेत्र के मुरतपुरवां निवासी सियाराम सिंह की लडकी सोनी से तय थी जिसकी शादी सोमवार को थी ।
लोगो ने बताया कि बारात में शामिल एक युवक के द्वारा तमंचे से कई बार हवाई फायर किया गया , जिसे लोगों ने मना किया , मगर वह नहीं माना , उसी दौरान युवक ने दोबारा फायर किया , मगर गोली फंस गई , गोली निकालते समय बगल में खडे लक्षमन के पेट में लग ग ई ।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि हर्ष फायरिंग में गोली लगने से अधेड की मौत के बाद दूल्हे के भाई के द्वारा अज्ञात के खिलाफ दिए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।