गाजीपुर।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को लगातार उजाड़ें जाने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार की मांग करने पर देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्वारा पकौड़ा बेचने की सलाह बेरोजगार नौजवानों को दी गयी थी ।
लेकिन आज प्रदेश में योगी जी द्वारा पकौड़ा बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले बेरोजगार नौजवानों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। योगी सरकार पकौड़ा भी नहीं बेचने दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार का काम गरीब बेरोजगारों को रोजी रोटी देना है उनकी रोजी रोटी छिनना नहीं। लेकिन जब से देश प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है रोजी रोटी छिनने का ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब बेरोजगार और नौजवानों की मदद करने में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर बार बार रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को सरकार उजाड़ती रही है यदि सरकार इन्हें स्थायी व्यवस्था दे दें तो न बार बार अतिक्रमण होगा और न बार बार रेहड़ी पटरी के दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा होगा।
उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को उजाड़ा जाना एक गंभीर मसला है,सरकार इसे हल्के में न लें। समय रहते यदि सरकार ने इस मसले पर ध्यान नहीं दिया तो प्रदेश में गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है। समाजवादी पार्टी योगी सरकार के इस कार्रवाई की घोर निन्दा करती है।