गाजीपुर।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2021 का साहित्यिक सम्मान उबैदुर्रह्मान् सिद्दीकी को उनके शेरी संग्रह ” शहर का सुकरात ” पर देकर जनपद का मान – सम्मान बढ़ाया है । तीन वर्ष से कोविद् महामारी के कारण यह सम्मान समारोह सरकार आयोजित नहीं कर पाने के कारण प्रशस्ति पत्र और धनराशि सीधे पुरुस्कार विजेता को भेजी जा रही है।
उबैदुर्रह्मान् साहब को सम्मान प्रशस्ति पत्र के साथ दस हज़ार की पुरुस्कार राशि से सुशोभित किया गया है । गत वर्ष उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान ने उन्हें उनकी शोध कृति ” गाजीपुर मे गौतम बुद्ध , सम्राट अशोक तथा बौद्ध स्थल ” पर ” विद्यानिवास मिश्र सर्जना पुरुस्कार दिया था ।
वैसे उन्हें देश – विदेश के अनेक कई पुरुस्कारों से उन की कृतियों पर मिल चुका है । अब तक उनकी गाजीपुर जनपद पर सात पुस्तके तथा आठ अन्य विष्यों पर प्रकाशित हो चुकी है। उबैदुर्रह्मान् साहब के इस सम्मान पर जनपद की अनेक साहित्यिक संस्थानों तथा बुद्ध जीवियों ने उन्हें मुबारकबाद पेश किया है।