गाजीपुर।
रेवतीपुर के ब्लाक प्रमुख राहुल राय ने राजधानी में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही से कृषि भवन में मुलाकात की।
रेवतीपुर के ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक में स्थित जर्जर राजकीय बीज गोदाम कार्याकल्प एवं किसानो के लिए सुविधा बढाने के संबंध में एक पत्रक सौंपा , और बताया कि ब्लाक में 46 ग्राम पंचायते है जिसकी आबादी ढाई लाख है।
बीते ढाई दशक पहले इस राजकीय गोदाम का निर्माण कराया गया था मगर अधिकारियो के उदासीनता के चलते इसका लाभ क्षेत्र के बहुत से किसानो को पूर्ण रूप से नही मिल रहा है। जिस पर कृषि मंत्री ने आश्वाइसन दिया कि किसानो के सुविधा के लिए रेवतीपुर में नया राजकीय उच्च कृत कृषि बीज गोदाम का निर्माण कराया जायेगा ताकि क्षेत्र के किसानो को एक ही छत के नीचे पूरी सुविधा उपलब्ध् हो सकें। कृषि मंत्री के घोषणा पत्र पर ब्लाक प्रमुख राहुल राय ने अपने क्षेत्र की जनता के तरफ से कृषि मंत्री का आभार जताया।