लखनऊ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के आखिरी दिन यूपी में विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा की है ।
सीएम द्वारा विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ करने की घोषणा गई है । पहले विधायक निधि तीन करोड़ थी । आज यूपी विधानसभा में बजट सत्र का अंतिम दिन है । विधानसभा में सीएम योगी आदित्यानाथ ने विपक्ष की सराहना की।
सीएम योगी ने कहा कि बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कार्यवाही में भाग लेकर लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाया है । उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट सत्र के दौरान अनेक उपलब्धियां रही हैं जिसमें 8 दिन की कार्यवाही हुई है।
सीएम योगी ने कहा कि सदन देर रात तक चला है, उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि सरकार मजबूती के साथ 25 करोड़ लोगों के लिए काम करेगी । इस दौरान उन्होंने विधायक निधि बढ़ाने का एलान किया । सीएम ने विधायक निधि को बढ़ा कर पांच करोड़ कर दिया है जो पहले तीन करोड़ थी।