गाजीपुर।
पत्रकार हितों के लिए समर्पित पत्रकारों के राष्ट्र व्यापी संगठन जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने, विभिन्न प्रदेशों के कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया है।
जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सलाहकार डा.ए.के.राय ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर तीस मई को संगठन ने, पत्रकारों के हितों की आवाज को बुलंद करनेवाले जनपद के चार पत्रकारों को उनके विशिष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
सम्मानित होने वालों में अनिल कुमार उपाध्याय(सन्मार्ग) , कमल किशोर (हिन्दुस्तान) , गौरीशंकर पाण्डेय( प्रखर पूर्वांचल) तथा मयंक कुमार सिंह (इंडिपेन्डेन्ट भारत) शामिल हैं।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों ने कहा कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।उन्होंने प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु जे सी आई संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।