ग़ाज़ीपुर ।
परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण पुलिस अधीक्षक गाजीपुर राम बदन सिंह को निर्देशित में कुल 9 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए ।
इन विवादों के निस्तारण के लिए सरिता गुप्ता, विक्रमादित्य मिश्र ,वीरेंद्र नाथ राम महिला आरक्षी रोली सिंह, रागिनी चौबे, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी के अथक प्रयास से तो सरीमा पत्नी प्रमोद बिंद निवासी धरावा थाना नंदगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों की सुनकर हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई
कोशिला राजभर पत्नी चंदन राजभर निवासी महनाजपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी कि उसके पति उसकी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद किए थे लेकिन वह शिक्षा नहीं ले पाई जिसके कारण पति नाराज होकर दूरी बनाने लगे इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ।
रेशमा परवीन पत्नी सद्दाम सिद्दीकी की शिकायत थी कि उसके पति वैचारिक रूप से उसके पति प्रताड़ित करते रहते हैं तथा बार-बार दूसरी शादी करने की धमकी देते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ।
कुसुम देवी पत्नी संजय यादव निवासी पनिया थाना मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके ससुर उसके साथ हमेशा छेड़खानी करते रहते हैं इस पर पति तथा ससुर को विधिवत समझा कर विदाई करवाई गई ।
आरती देवी पत्नी अखिलेश बिंद निवासी सराय शरीफ थाना नंदगंज गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसका कारण ही उसे मारता पीटता रहता है जब वह पति से शिकायत करती है तब पति उसे ही मारने पीटने लगता है इस पर पति तथा देवर को समझा कर विदाई करवाई गई ।
दो पारिवारिक विवादों के प्रकरण मैं अगली तिथि निर्धारित की गई एक पारिवारिक विवाद में विधिक कार्यवाही का सुझाव दिया गया एक पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं हुए ।