गाजीपुर ।
खानपुर थानाक्षेत्र के गौरहट निवासी एक लाख रुपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश बनारसी यादव को गुजरात राज्य में गिरफ्तार कर लिया गया है।
बनारसी यादव के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह गुजरात राज्य के बलसाड़ जिले के उमरगांव थाने की पुलिस के साथ गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हिस्ट्रीशीटर बनारसी यादव गौरहट निवासी राजनाथ यादव के पांच पुत्रों में सबसे छोटा है। उसके खिलाफ गाजीपुर जिले के खानपुर थाने में सात , नंदगंज में दो और वाराणसी जिले के चोलापुर थाने में छह , सोनभद्र जिले के घोरावल थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।
बनारसी यादव पिछले दस सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाया करता था। पुलिस को चकमा देने में माहिर बनारसी की पुलिस को गैंगस्टर एक्ट समेत आर्म्स एक्ट , गुंडा एक्ट , हत्या सहित कई लूटपाट , मारपीट , छिनैती आदि के मुकदमों में लंबे समय से तलाश थी।
वहीं खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बनारसी की गिरफ्तारी पर अनभिज्ञता जाहिर की है ।