गाजीपुर ।
सेवराई । गहमर थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी नसीम उर्फ भिखर (40) अपने भतीजे इदू (14) पुत्र रोशन के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। भदौरा बस स्टैंड से आगे महावीर मंदिर के पास ही पहुंचा था कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। सर में गंभीर चोट लगने के कारण जहां नसीम उर्फ भिखर की मौके पर ही मौत हो गई , वही बाइक पर बैठा 14 वर्षीय इंदू गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच उधर से गुजर रहे अतरौली गांव निवासी विपुल सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल घायल बच्चे को गोद में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य भदौरा पहुंचा।
सूचना पर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के घर मातम छा गया। परिजन रो-रोकर बेहाल थे।