
लखनऊ।
आपको बता दें की आए दिन ट्रांसफार्मर यूं ही नहीं खराब होते हैं और आपको बिजली कटौती से यूं ही नहीं जूझना पड़ता है। बिजली विभाग के अभियंता ही घटिया ट्रांसफार्मर खरीदने में संलिप्त पाए गए हैं।
घटिया ट्रांसफार्मर को स्वीकृति अथवा हरी झंडी देने के मामले में दोषी पाए गए पांच अभियंताओं के खिलाफ पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है। घटिया ट्रांसफार्मर से कारपोरेशन को चूना लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं के बीच छवि खराब करने के दोषी अधीक्षण अभियंता के पद से हाल ही में सेवानिवृत हुए वेद प्रकाश सिंह की पेंशन में 15 प्रतिशत की कटौती करने के साथ ही उनसे 3.44 लाख रुपये की वसूली भी की जाएगी।
दो अभियंताओं अनीश कुमार माथुर और जयेन्द्र कुमार गुप्ता से भी 3.44 लाख रुपये की वसूली के साथ ही दो अन्य अभियंता मनोज कुमार और राम लखन सहित सभी के खिलाफ परिनिंदा और वेतन वृद्धियों खत्म व रोकने के आदेश दिए गए हैं।