गाजीपुर ।
सादात थाना क्षेत्र पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली।पुलिस ने लूट और ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
सादात थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को काफी दिनों से सोने के बिस्किट के नाम पर पीली धातु पर सोने का पानी चढ़ा कर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की शिकायत मिल रही थी।
आज पुलिस को सूचना मिली की इससे जुड़े कुछ अभियुक्त खिदिरगंज जाने वाली नहर की पटरी के पास मौजूद हैं जो सोने-चांदी की फर्जी डील के लिये किसी पार्टी का इंतजार कर रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें एक होमगार्ड भी शामिल है।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की ये लोग पीली धातु को सोने का बिस्किट बताकर लोगों को बेच देते थे और साथ ही साथ लूटपाट में भी शामिल थे।30 दिसंबर को सादात थाना क्षेत्र में एक बाइक की लूट में भी ये गिरोह शामिल था।
लूट की बाइक भी पुलिस ने इनके पास से बरामद की है।अभियुक्तों के ऊपर गाजीपुर , वाराणसी और आजमगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार राम बहरियाबाद , गाजीपुर , रामलखन सादात , गाजीपुर , जियुत वाराणसी , राजेश कुमार गाजीपुर और सत्यनारायण मौर्य आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।