गाजीपुर ।
खानपुर थाना के लोहजरा गांव में सुनील राजभर अपनी सात वर्षीय बेटी संजू कुमारी के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया।
जहां सुनील की मौत हो गई और सात वर्षीय बेटी को ग्रामीणों ने बचा लिया। कुंए के अंदर से बेटी संजू के चिल्लाने पर गांववालों ने रस्सी और सीढ़ी की मदद से बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला।
पोखरा गांव निवासी सुनील राजभर (54) पुत्र श्यामलाल अपनी बेटी संजू के पालन पोषण को लेकर हमेशा परेशान रहता था। पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद एकलौती बेटी को लेकर पिछले आठ सालों से सुनील किसी तरह जीवन यापन कर रहा था।
रविवार की भोर में तीन बजे सुनील राजभर अपनी बेटी को लेकर गांव से पांच सौ मीटर दूर लोहजरा गांव पहुचा और सूखे कुएं में बेटी का हाथ पकड़े कूद गया। ग्रामीणों ने बेहोश संजू को गांववालों की मदद बाहर निकालकर उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास भेजकर कुएं से मृत सुनील राजभर के शव को बाहर निकालकर दाह संस्कार किया।