गाजीपुर।
अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार विजिलेंस और विभागीय संयुक्त टीम द्वारा मॉर्निंग रेड किया गया जो उपखंड अधिकारी शहर शिवम राय तथा विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार की निर्देशन में मोहल्ला पीरनगर , गोराबाजार , चेयरमैन गली , शास्त्री नगर , लंका जेल गेट , एवम उनके आस पास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमें सीधे विद्युत चोरी करते हुए 22 लोग पकड़े गए तथा मीटर से अलग केबल लगा कर विद्युत चोरी करते हुए 16 लोग पकड़े गए जो उपरोक्त लोगो के ऊपर विद्युत थाना रौजा में विविध कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज की गई।
उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि इस बार भी बाईपास कर के 9 लोगो के ऊपर टोटो ऑटो रिक्शा चार्ज करते हुए पकड़ा गया उन टोटो चालकों और मालिको से अनुरोध किया गया कि अपने टोटो को वैलिड संयोजन से चार्ज करें अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस टीम के साथ साथ समस्त विद्युतकर्मी मौजूद रहे।