गाजीपुर।
शुक्रवार की देर शाम खानपुर पुलिस ने साई की तकिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो युवको को दबोचा।उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिधौना चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर पतरही से औडिहार की तरफ आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस साई की तकिया के पास वाहन चेकिंग करने लगी। इसी बीच एक युवक बाइक से आया। पुलिस ने उसे रोका। जब पुलिस ने उससे बाइक का कागजात मांगा तो उसके पास कोई कागज नहीं था। पुलिस उसे पकड़कर थाना ले आई। बाइक की जांच करने पर पता चला कि बाइक प्रतापगढ़ सरकारी अस्पताल से चोरी की है।
पुलिस के पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुल्तापुर जिले के धम्मौर थाना के पूरे गंगा सुगौटी निवासी शिवांश मिश्रा बताया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरु किया तो अभियुक्त ने बताया कि इस काम में उसकी मदद नरगापुर प्रतापगढ के मोटर साइकिल मैकैनिक रज्जन वर्मा करते है। उनके पास भी चोरी की एक और बाइक बेचने के लिए रखी हुई है। पुलिस टीम प्रतापगढ़ पहुची और रज्जन वर्मा के मोटर गैरेज में रखी चोरी की बाइक बरामद कर मैकेनिक को भी पकड़कर थाना ले आई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कां आकाश सिंह, का धर्मेन्द्र कुमार पटेल , का.अनूप पाठक , का रिंकू कुमार शामिल रहे ।