गाजीपुर।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे व सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने किया महाहर धाम में लगने वाले मेले का किया निरीक्षण।
भोलेनाथ की स्थली महाहर धाम में सावन मास के पवित्र अवसर पर दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे व एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा महाहर धाम पहुंचे।
उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सहित साफ-सफाई की तैयारियों का निरीक्षण किया। आगामी श्रावण मास के दौरान होने वाली कावड़ यात्रा के मद्देनजर महाहर धाम का निरीक्षण करने के बाद वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत कर श्रावण मेले में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का संज्ञान लेते हुए निस्तारण करने के लिए मातहतों को दिशा निर्देश दिया।
एसपी ने बताया की महाहर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जा चुका है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता जगह-जगह रहेगी। बैरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था, प्रकाश, बैरियर, फायर ब्रिगेड, पुलिस, पीएसी बल की तैनाती रहेगी।
आपको मालूम हो कि सावन मास के अवसर पर पूरे तीस दिन तक महाहर धाम में मेले जैसा भव्य आयोजन रहता है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है।
इस मौके पर मंदिर समिति के लोग सभी तैयारियों को पूरा करने में जोर शोर से लगे हुए थे।इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ कासिमाबाद बलिराम, थानाध्यक्ष दुष्यंत सिहं सहित आदि लोग मौजूद रहे।