ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर शहर में बकरीद की पूर्व संध्या पर शांति और सौहार्द के मद्देनजर एडीएम और एसपी सिटी के नेतृत्व में रुट मार्च निकाला गया।
ये रूट मार्च शहर कोतवाली से शुरू होकर लाल दरवाजा होते हुए चितनाथ और चीतनाथ से फिर पुनः कोतवाली होते हुए महूआबाग और आमघाट पार्क से कोतवाली आ कर समाप्त हुआ।
इस दौरान एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने बताया की बकरीद की पूर्व संध्या पर शांति और सौहार्द के मद्देनजर रूट मार्च निकला गया है। ये रूट मार्च जिला के सभी थाना इलाको में भी निकला गया है। वहीं इस पर्व पर एसपी सिटी ने शुभकामनाएं भी दी।