
गाजीपुर।
आरपीएफ ने मालगोदाम रोड से अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल करने वाले चार और आरोपियों को दबोच लिया है।
इससे पहले आरपीएफ ने मास्टर माइंड अजय सिंह यादव , गुरुजी , सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अग्निपथ योजना लागू होने के विरोध में 19 जून को बंजारीपुर गांव के पास युवकों ने रेलवे लाइन पर बवाल किया था। इस दौरान उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव भी किया था।
आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक मालगोदाम रोड पर मौजूद है। इस सूचना आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे। जवानों ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा।
पूछताछ करने पर चारों ने अपना नाम नोनहरा थाना के भाला निवासी गोपाल यादव, गोलू यादव, सचिन यादव और अजय यादव बताया। आरपीएफ ने सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया।