
गाजीपुर।
220 के०वी० रसड़ा- भदौरा डी.सी लाईन के लोकेशन संख्या 15/0 से 16/0 के बीच तार खिंचने का कार्य दिनाँक 13/07/22 एवं 14/07/22 को प्रस्तावित है ।
उक्त कंडक्टर को 33 के०वी० बारा वितरण लाईन के उपर से खींचना है अतः दिनांक 13/07/22 एवं 14/07/22 के समय 09:00 बजे से 15:00 बजे तक 33 के०वी० बारा से ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विकाश शर्मा सहायक अभियंता ट्रांसमिशन अंधऊ ने मीडिया को दी है ।