गाजीपुर।
विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लालदरवाजा में पुराने बाबुओं की बोलती है तूती इसलिए कि पिछले 30 वर्षों से विभाग में दो दो सीट पर काबिज बाबुओं की विभाग में सदियों से वर्चस्व है ।
उस खण्ड के अधिकारी भी ऐसे बबुओ के मुरीद बनकर सरकार के आदेशों को पलीता लगा रहे हैं वही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टारलेंस की नीति को भी खाई में धकेल दिया है।
अगर लालदरवाजा खण्ड की बात करे तो कई सालों से कोई बाबू दो दो सीट पर काबिज बन बैठे हैं जो कहि ना कहि जनप्रतिनिधियों एव अधिकारियों की मिलीभगत से विभाग का लाखो का चूना प्रतिमाह लगा रहे हैं , फिर भी इस खंड के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है , अधिकारी बोलेंगे कैसे उनको तो बड़का बाबू से मतलब है।
अभी हाल ही कुछ महीने पहिले शासन के आदेशानुसार विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश आया था जिसमे आनन फानन में विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता मनीष कुमार ने दिनांक 23,06,2022 को सभी बाबुओं का सीट परिवर्तन किए थे , मगर रसूख के बल पर एव अधिकारियों के साठ गांठ तथा जनप्रतिनिधियों की जी हुजूरी करके कुछ बड़का बाबू सीट छोड़ने को तैयार नही है जो प्रबंधन की छवि धूमिल हो रही है।
अब दिलचस्प बाते ये देखने को होगा कि कहि बड़का बाबू के इशारों पर ही तो संपूर्ण विभाग के अधिकारी एव प्रबंधन नही चल रहे है।