गाजीपुर ।
गाजीपुर जिला प्रशासन और पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस 191 के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
अभी कुछ दिनों पूर्व मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी की करीब 15 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने आज कुर्क की थी।
आज इसी गैंग के सदस्य भीम सिंह के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गयी।भीम सिंह की सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी स्थित एक भूमि और राजधानी लखनऊ स्थित दो फ्लैट की कुर्की गाजीपुर पुलिस द्वारा कुर्क की गयी जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपया है।
गाजीपुर में कुर्की की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम सदर प्रतिमा मिश्रा के नेतृत्व में की गयी जबकि लखनऊ के दोनों फ्लैट कुर्क करने के लिये गाजीपुर पुलिस लखनऊ पहुंची हुई है।
आपको बता दें अब तक मुख्तार अंसारी गैंग आईएस 191 की करीब 150 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है जबकि 86 असलहे निरस्त व जब्त किये जा चुके हैं।