गाजीपुर ।
गाजीपुर के कलेक्ट्रेट स्थित सरजू पाण्डेय पार्क से 9 अगस्त यानी आज से 27 अक्तूबर तक समाजवादी तिरंगा यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत की जाएगी।
समाजवादी युवा नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व में समाजवादी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिले के सरजू पाण्डेय पार्क से शुरू होने वाली समाजवादी तिरंगा यात्रा को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाखर रवाना किया जाएगा।
इस दौरान जिले के सभी सपा विधायक, नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने प्रेस कान्फ्रेस कर दी है।
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि युवा समाजवादी नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व में एक हाथ में तिरंगा झंडा और दूसरे हाथ में समाजवादी झंडा मौजूद रहेगा। ये यात्रा 24 अगस्त तक गाजीपुर जिले के सभी विधानसभा होते हुए 25 अगस्त को बलिया जिले में प्रवेश करेगी। उसके बाद मऊ, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए 19 अक्टूबर को वाराणसी में प्रवेश करेगी। जहां सभी विधानसभा होते हुए 27 अक्टूबर को प्रथम चरण के तिरंगा यात्रा का समापन होगा ।