गाजीपुर।
उoप्रo अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉo उमेश शर्मा के मार्गदर्शन में प्रांतीय सहायक सचिव मयंक कुमार सिंह व जोन सचिव वाराणसी डा ए के राय के नेतृत्व में समिति के प्रदत मिशन *जीवन का हर रंग तिरंगा के संग* के तहत जिला कारागार में जेलर आर के वर्मा व डिप्टी जेलर आर एस यादव को बैच लगाकर राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया।
इसके साथ ही समिति द्वारा जेल परिसर में लगाने हेतु इक्यावन राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय सहायक सचिव व जोन सचिव के अतिरिक्त प्रकाश गुप्ता,नसीम अंसारी व फईम जमाल उपस्थित रहे ।