गाज़ीपुर ।
गाजीपुर पुलिस ने आज दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन दोनों बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया ।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पिछले दिनों 26 सितंबर को थाना कोतवाली गाजीपुर के अंतर्गत फाक्स गंज में एक महिला की नेशंस हत्या हुई थी उसमें विपुल यादव और अनीश यादव नाम के इन दोनों युवकों का हाथ था और इन दोनों को आला कत्ल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आज 2 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है , जिन पर पिछले दिनों महिला की हत्या का मुकदमा पंजीकृत मु0अ0स0-489/2022 धारा- 302/201/ 454/ 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित नाम प्रकाश में आये ।
वांछित अभियुक्तगण विपुल यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम- फाक्सगंज थाना कोतवाली जानपद गाजीपुर एवं अनीस यादव पुत्र इन्द्र मोहन यादव निवासी- ग्राम हाथीखाना थाना कोतवाली , जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त खून से सने हुये कपड़े तथा खून से सना हुआ आला कत्ल एक अदद धारदार बांकी / धारदार हथियार बरामद किया गया है ।
पूछताछ में अभियुक्त विपुल यादव ने बताया कि हम लोगो को महिला जानती पहचानती थी , मृतका किरन प्रजापित के घर से मृतका के पति पवन कुमार प्रजापति की उसके पिता सुभाष यादव के साथ गहरी दोस्ती थी , जिसके कारण पवन कुमार प्रजापति उस पर पूरा विश्वास करते थे और सगे भतीजे की तरह मानते थे।
उनकी पत्नी किरन प्रजापति को सफेद रोग की बीमारी थी , जिसके इलाज के लिये पवन प्रजापति उसे जनपद मऊ , बिहार एवं पंजाब जैसे दूर स्थानों पर इलाज के लिये भेजते थे , जिसके कारण पवन प्रजापित का विपुल यादव के प्रति पूरा विश्वास हो गया था। जिससे वह उनके घर दिन एवं रात में जब भी आवश्यकता पड़ती थी तो पवन प्रजापित की अनुपस्थिति में भी आता जाता था और इसी विश्वास का फायदा उठा कर उनके घर दिनांक 26 सितंबर 2022 को उनके घर ऐसे समय पर गया जब रोजाना की भांति उनके दोनों लड़के शुभम कुमार उम्र करीब 14 वर्ष और सुधांशु कुमार उम्र करीब 06 वर्ष सुबह करीब 7 से 7.30 बजे के बीच अपने अपने स्कूल पढ़ने चले गये थे , तो उसी का फायदा उठा कर विपुल यादव अपने मित्र अनीस यादव के साथ उनके घर में घुस कर उनके लाइसेंसी पिस्टल को निकालने लगे, तब मृतका किरन प्रजापति ने उसका विरोध किया कि ऐसा क्यों कर रहे हो , तम्हारे चाचा से बता दूंगी तो इसी बात पर विपुल यादव और उसके साथी अनीस यादव ने मिल कर किरन प्रजापति की धार दार बांकी हथियार से नृशंस हत्या कर दिया ।
आरोपियों ने यह बताया कि हम लोग अपनी पहचान छिपाने के लिय वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर लेकर भी फरार हो गये थे तथा हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल तथा घटना के समय पहने हुये कपड़े जो खून से सने हुये थे , उसको ले जाकर सूनसान स्थान पर छुपा दिये थे , जिसे आज दिनांक 2 अक्टूबर को उनकी निशानदेही पर स्वाट टीम की संयुक्त टीम के साथ बरामद किया गया ।
फिलहाल लाइसेंसी पिस्टल पुलिस अभीतक बरामद नहीं कर सकी है और एसपी गाज़ीपुर के अनुसार उसकी बरामदगी के लिए काम चल रहा है और वो जल्द बरामद भी हो जाएगा। फिलहाल इस त्वरित खुलासे के लिए एसपी गाज़ीपुर ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपए देने की घोषणा भी की है ।