उत्तर प्रदेशराजनीति

सीएम योगी ने जिले में 1 जेट्टी का लोकार्पण और साथ ही अन्य 4 जेट्टी का शिलान्यास किया — एमएलसी

लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में डीएम ,एमएलसी और नगरपालिका चेयरमैन रही मौजूद ।

 

गाजीपुर ।

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के गंगा घाट से वाराणसी , चंदौली , गाजीपुर और बलिया में जेट्टी का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।

जिसका लाइव प्रसारण गाजीपुर के कलेक्टर गंगा घाट पर किया गया। आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा गाजीपुर में एक जेट्टी का लोकार्पण किया गया , साथ ही 4 अन्य जेट्टी का भी शिलान्यास किया गया ।

लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल , डीएम आर्यका अखौरी , नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी , कर्मचारियों के साथ बीजेपी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बता दें कि , वाराणसी से लेकर कोलकाता के बीच कुल 60 जेटी बनाए जाने हैं , इनमें उत्तर प्रदेश में 7 ‘जेट्टी’ तैयार हुए हैं , जिनमें वाराणसी के रविदास घाट , रामनगर , कैथी , चंदौली में बलुआ , गाजीपुर में कलेक्टर घाट , बलिया में उजियार घाट बरौली और शिवपुर शामिल हैं ।

इस दौरान कलेक्टर गंगा घाट के जेट्टी पर मौजूद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि आज गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 1 जेट्टी का लोकार्पण और 4 जेट्टी का शिलान्यास किया गया है। अब इसकी वजह से जल यात्रियों और व्यवसाय के दृष्टि से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button