Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर सदर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया गांव में आज शुक्रवार को डीएम आर्यका आखोरी ने खेत में धान फसल की क्राप कटिंग की शुरुआत खुद हसिया से धान काटकर की ।
धान फसल की कटिंग के दौरान राजस्व टीम के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गाज़ीपुर आर्यका आखोरी ने बताया कि आज सदर ब्लॉक के अतरौलिया ग्रामसभा में धान की क्रॉप काटिंग शिवमुनि जी के खेत में हुई है, इसमें हम ये देख रहे हैं कि धान की उत्पादकता कितनी है, इसकी थ्रेशिंग भी कराई गई है इसके बाद हम धान की उत्पादकता के हिसाब से इस पर बीमा और धान के क्रय दर के मानक को भी चेक कर लेंगे ।
मौके पर डीएम ने किसानों की मेहनत को सराहते हुए उन्हें पारंपरिक खेती के साथ ही तकनीकी खेती व सहफसली खेती को अपनाने की भी सलाह दी। उन्होंने किसानों से कहा कि इससे आप लोग अपनी वार्षिक आय को काफी बेहतर बना सकते हैं।