गाज़ीपुर ।
गुरुवार को सदर विधान सभा 375 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जैकिशन साहू ने नामांकन दाखिल किया।
इससे पूर्व सपा कार्यालय लोहिया भवन से रोड शो करते हुए जय किशन साहू का काफिला नामांकन स्थल की ओर निकला खास बात यह रही कि जिस जीप में जय किशन साहू सवार थे उसमें खास चेहरों में इसी सीट के प्रमुख दावेदार रहे पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा नेता राजकुमार पाण्डेय पूरे दम-खम के साथ मौजूद रहे।
श्री पांडेय इस मौके पर सर्व समाज से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते नजर आये।समाजवादी पार्टी में अक्सर देखने को मिलता है कि टिकट न मिलने पर टिकट के दावेदार विरोध में आ जाते है।
परन्तु राजकुमार पाण्डेय ने विरोध की इस परंपरा को तोड़ते हुए सपा जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के साथ रोड शो में निकली खुली जिप्सी में खड़ा होकर सभ्य राजनीति की मिसाल पेश की है।
उन्होंने कहा कि जिले की सभी सातों सीटें सपा की झोली में डालते हुए प्रदेश में एक बार फिर अखिलेश सरकार बनानी है, जिसके लिए हम सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर जुट चुके हैं।जय किशन साहू ने आज अपना नामांकन किया। जिनके प्रस्तावक सुधीर यादव व अरुण श्रीवास्तव रहे।