गाजीपुर ।
सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। जिसकी जानकारी सोमवार को कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में अभियुक्तों को पेश कर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है। इनके कब्जे से लूट की बाइक व मोबाइल सहित असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लगातार क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील है।
इसी क्रम में सदर सीओ ओजस्वी चावला और सदर कोतवाल विमलेश मौर्या के निर्देशन में रविवार की रात उप निरीक्षक सुनील शर्मा सहित अन्य पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी।इसी दौरान करीब नौ बजे मुखबिर की सूचना पर बुजुर्गा स्थित देशी शराब ठेका के पास से पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से लूट की दो बाइक, दो मोबाइल, 315 बोर का चार तमंचा और चार कारतूस बरामद किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों में सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर कलवल निवासी विवेक कुमार, सैदपुर भितरी निवासी मुलायम यादव, माहपुर निवासी नितीश कुमार उर्फ निखिल और नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हउली निवासी मोनू तथा रेवसा निवासी श्रीकांत शामिल है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने लूट की बात स्वीकार की।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रजागंज चौकी प्रभारी पवन कुमार , रजदेपुर चौकी प्रभारी सुनील शर्मा, बुजुर्गा चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल भैयालाल, कां. मधुसूदन मिश्रा, कां. श्रवण कुमार, कां. सच्चिदानंद दुबे, हेड कांस्टेबल संजय रजावत, कां. संजय प्रसाद, कां. प्रेमशंकर सिंह और स्वाट टीम के कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे।