गाजीपुर ।
मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव में सोमवार को मकान गिरवाकर ईंट रखने के विवाद को लेकर छोटे भाई ने सरिया से वार कर बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि डोड़सर गांव निवासी स्व. नन्हकू यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव (22) चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह नशेड़ी किस्म का था। बताते है कि कई बार गांव में चोरी की घटनाओं में पकड़ा गया था। वह अपने स्वभाव की वजह से गांव से बाहर रहता था। उसकी मां विमली देवी धर्मेंद्र के छोटे भाइयों के साथ रहती थी।
सोमवार को गांव में स्थित पुराने जर्जर मकान को विमला देवी देवी अपने दूसरे नम्बर के पुत्र राकेश के साथ गिरवा कर उसके पुराने ईंट को एक स्थान पर रख रही थी। इसी बीच धर्मेंद्र वहां पहुंचा। मकान गिराकर ईंट रखने की बात को लेकर अपनी मां से उलझकर झगड़ा करने लगा। इसको लेकर धर्मेंद्र और उसके छोटे भाई राकेश मारपीट करने लगे।
इसी बीच राकेश ने सरिया से धर्मेंद्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीण उपचार के लिए उसे मरदह ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की मां से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए एसओ को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र की मां विमली देवी की तहरीर पर राकेश यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।