गाजीपुर ।
साल्वर गैंग के सरगना के रूप में सुर्खियां बटोर चुके बेदी राम चुनावी मैदान में है
जखनियां से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी बेदीराम पर साल्वर गैंग चलाने का आरोप लग चुका है
मीडिया से बातचीत में कहा सभी आरोपों से बरी हो चुका हूँ
कहा सीबीआई ने भी क्लीन चिट दे दी है
2014 में रेलवे की परीक्षा में पेपर लीक करने के आरोप में एसटीएफ बेदीराम को कर चुकी थी गिरफ्तार
सीपीएमटी और अन्य कई परीक्षाओं का पेपर लीक करने का भी बेदीराम पर लग चुका है आरोप
सपा-सुभासपा गठबंधन ने सुभासपा के सिम्बल पर जखनियां से चुनाव लड़ रहे हैं बेदीराम
गाजीपुर के जखनियां विधानसभा सीट से सपा-सुभासपा प्रत्याशी वेदीराम पर साल्वर गैंग का सरगना होने का आरोप लग चुका है और एसटीएफ पेपर लीक मामले में 2014 में वेदीराम को गिरफ्तार भी कर चुकी है।हालांकि वेदीराम दावा कर रहे हैं कि पेपर लीक मामले में वो सीबीआई समेत अन्य सभी न्यायालयों से बरी हो चुके हैं पर गाजीपुर में वेदीराम को लेकर चर्चा तेज हो गयी है क्योंकि जहां वेदीराम जौनपुर से आकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं वहीं ओमप्रकाश राजभर के सिम्बल पर चुनाव लड़ने की वजह से भी चर्चा में हैं।
2014 में रेलवे भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने वेदीराम को गिरफ्तार किया था तब वेदीराम चर्चा में आये थे और उसके बाद पेपर लीक के कई मामलों में वेदीराम का नाम सामने आया।आज जब जखनियां में चुनाव प्रचार के दौरान वेदीराम से साल्वर गैंग में शामिल होने की बात की गयी तो उनका कहना था कि आरोप तो किसी पर लग सकता है पर उसे साबित करके दिखाओ मैं सभी मामलों में सीबीआई सहित अन्य जगहों से बरी हो चुका हूं।