गाजीपुर ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 25 हजार पेंडिंग लघु वाद का किया जाएगा निपटारा
जिला जज प्रशांत मिश्रा ने कहा, 15 हजार केस का निपटारा होने की उम्मीद
जिला जज ने कहा चुनाव के कारण 15 हजार केस के साथ 25 हजार मामले को भी निपटाने की कोशिश
गाजीपुर के जिला न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया , आयोजन के बतौर मुख्यातिथि जिला जज प्रशांत मिश्रा रहे।
इस दौरान जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं मीडिया से बात चीत के दौरान जिला जज प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है और इसका उद्देश्य है कि बहुत लंबे समय से कोर्ट में पेंडिंग लघु वाद जैसे मोटर एक्सीडेंट के केस, पारिवारिक वाद आदि जैसे छोटे वाद को निपटाने के राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
इस दौरान जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पेंडिंग केस को निपटाने के लिए लक्ष्य तो निर्धारित नहीं है क्योंकि चुनाव भी था। लेकिन फिरभी 15 हजार केसों को निपटाने का कार्य किया जाएगा , वैसे लघु वाद जिले में तकरीबन 25 हजार है , जिसको आज राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं उन्होंने बताया कि कुछ मिसलेनियस पत्र है उसको भी लोक अदालत में शामिल किया गया है। उन मिसलेनियस पत्रों का भी निपटारा किया जाएगा ।