गाजीपुर ।
शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के लार्ड कार्नवालिस के पास एक इनामिया अपराधी को गिरफ्तार किया।शहर कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसके मद्देनजर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान आज सुबह करीब मुखबिर से सूचना मिली कि लार्ड कार्नवालिस के पास एक शातिर अपराधी मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए।
चिन्हित स्थान के पास पहुंचने पर वहां मौजूद बदमाश की जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी , वह भागना चाहा , लेकिन घेरेबंदी कर पकड़ लिया गया । गाजीपुर कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सकरताली निवासी प्रेमचंद भारती है। इसके पास 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया। इसके ऊपर 10 हजार का पुरस्कार घोषित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल के साथ रजागंज चौकी प्रभारी रामाश्रय राय , कां आशुतोष सिंह , कां हरेन्द्र यादव और कां कृष्ण मुरारी मल्ल शामिल थे।