गाजीपुर।
शहरी क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार विजिलेंस और विभागीय संयुक्त टीम द्वारा शहर में मॉर्निंग रेड किया गया जिसमे मोहल्ला टाउन हाल, रूई मंडी ,मिश्र बाजार, रायगंज एवम उनके आस पास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमें सीधे चोरी में 3 लोग पर एव मीटर से अलग केबल लगा कर चोरी करते हुए 12 लोग तथा पूर्व में बकाए पर चोरी करते हुए 9 लोगो के खिलाफ विद्युत थाना रौजा में एफआईआर करके विभागीय कार्यवाही की गई। शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि चेकिंग अभियान में बाईपास करके टोटो टेम्पू चार्ज करते हुए 3 लोगो को पकड़ा गया है जिनकी भी कार्यवाही हुई है।
आगे की कार्यवाही में उन्होंने सभी टोटो चालकों और मालिको से अनुरोध किया की अपने टोटो को चार्ज करने के लिए वैलिड संयोजन लेकर ही चार्ज करें अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।
इस टीम की अगुवाई उपखंड अधिकारी शिवम राय एवम विजिलेंस इंस्पेक्टर श्री स्वदेश कुमार ने किया । चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता विजिलेंस पंकज चौहान, अवर अभियंता प्रकाश नगर अविनाश कुमार एवम विजिलेंस और विभाग के संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।