लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही नेताओं के बिदकने और चिपकने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 6 बागी विधायक ‘हाथी’ से उतरकर समाजवादी पार्टी (SP) की ‘साइकिल’ चलाने जा रहे हैं. शनिवार को सपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बसपा के 6 बागी विधायक सपा की सदस्यता ले लेंगे. समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले बागी विधायकों में असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर) और सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) हैं. याद दिला दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसी क्रम में बसपा के ये 6 बागी विधायक कल सपा में शामिल होंगे ।
Related Articles

सरकार गरीब के साथ हर वर्ग की भलाई के लिए कर रही है जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन: डा. बनवारी लाल
November 4, 2023

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने करवाया दो महीने से चल रहा रिवाजपुर आंदोलन समाप्त
June 28, 2023