उत्तर प्रदेशराजनीति

अडानी को बचाने में देश की अर्थव्यवस्था हो रही है खराब — अफजाल अंसारी

अफ़ज़ाल ने रामायण विवाद पर लिया सपा का पक्ष, कहा भाजपा इसपर नहीं कर पाएगी स्टैंड ।

 

ग़ाज़ीपुर ।

बहुजन समाज पार्टी से गाजीपुर के सांसद और जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने आज रामचरित मानस पर् सपा और स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर् मीडिया से कहा की आजकल इन लोगो की नहीं , गाजीपुर जिले ही देश और प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है , अपनी दूसरी पारी शुरू करते ही तीस प्रदेशो को छोड़कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी और महामहिम लोग गाज़ीपुर का दौरा करने आ रहे हैं, आजकल तो असली चर्चा में है अडानी जी ।

उन्होंने कहा कि हिडनबर्ग की रिपोर्ट धीरे धीरे सच साबित होती जा रही है , रोज़ उनके शेयरों में गिरावट है , वो भी लगभग 60% की गिरावट है , अनुमान के मुताबिक 8 लाख करोड़ का घाटा हो चुका है । अब उनको उबारने के चक्कर में हमारे बैंक डूब जाएंगे और एलआईसी जैसी हमारी मजबूत संस्था भी चपेट में आ गयी है ।

जनता का बैंक में जमा पैसा ऐसे ही लोग अपनी चालाकी से उतार लेते हैं और दुनियाँ के अमीर कहलाते हैं। ये बहुत बड़ा झटका है , हो सकता है कि बांग्लादेश , श्रीलंका , पाकिस्तान जैसे देशो में हजार दो हजार कार्पोरेट घरानों के भट्ठा बैठा होगा तब उनकी अर्थव्यवस्था बैठी होगी ।

लेकिन हमारे देश में अकेले अडानी का भट्ठा बैठने से उससे ज्यादा अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है और आगे भी पड़ेगा । अखिलेश यादव के शुद्र मामले में योगी से सवाल और योगी द्वारा उसका जवाब दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं वो ये कह रहे हैं , कि योगी जी पढ़ दें , अब पता नहीं उस श्लोक में ऐसा क्या है कि कोई पढ़ना नहीं चाहता ।

उन्होंने कहा कि जो तबका मेहनतकश  है उसे गवार  कहा जा रहा है। देश की आधी शाहक्ति जनसंख्या के हिसाब से नारी जो इस देश में पूजनीय है उस श्लोक में नारी का भी वर्णन है, गंवार के साथ शुद्र का भी वर्णन है, इस बात को पहले भी उठाया गया है। उसे उठाएं लोग, इस मुद्दे पर बीजेपी स्टैंड नहीं कर पाएगी। इसे बदलने के सवाल पर सांसद ने कहा कि ये कोई लोकसभा का प्रस्ताव थोड़े न है कि इसे बदलने के लिए हम कहेंगे कि बिल लाइये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button