गाजीपुर।
भाजपा के राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर आज गाजीपुर सदर ब्लाक के ग्राम चौकियां मे पहुंच कर जनसंवाद किया और जनता की समस्याओं को सुनकर उनके अतिशीघ्र निराकरण के लिए उपस्थित लोगों को भरोसा दिया ।
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत भावनाओं से उपर जनप्रतिनिधियों का कार्य करना नैतिक कर्तव्य है। अगर संगठन ने देश और समाज के सम्मान, समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने की हमे जिम्मेदारी दी है तो मै अपने कार्यों से समाज के समृद्धि का हर संभव प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश कुशवाहा , सुनिल सिंह , जिला महामंत्री प्रवीण सिंह , सुरेश बिंद , अच्छेलाल गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा , गोपाल राय , मंगल कुशवाहा , मु खलील , अरविंद सिंह , शिवनारायण राजभर , संजय कुशवाहा आदि रहे।