अंतर्राष्ट्रीय

अधीक्षण अभियंता ने किया कैंप एवम उपकेंद्रो का निरीक्षण ।


गाजीपुर ।

विद्युत वितरण खंड प्रथम लालदरवाज के अंतर्गत उपकेंद्र मरदह,जंगीपुर , भूड़कूड़ा , महराजगंज , बिरनो , दुल्लहपुर , काशिमाबाद , बहादुरगंज उपकेंद्रों का अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश ने निरीक्षण किया ।

जिसमे उन्होंने बताया कि ग्रीष्म कालीन ऋतु को देखते हुए ओवर लोड ट्रांसफार्मरों की जांच की गई जिसमे सभी जगह नार्मल लोड पाया गया, वही जितने भी उपकेंद्रों की एलटी लाइन ग्रामीणों के लिए जा रही है ।

उसको सही कराने के लिए अवर अभियंता एवम सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया समय रहते सभी फीडरो की लाइन दुरुस्त कर लिया जाय ताकि गर्मी के मौसम में हमारे जिले के उपभोक्ताओं को सही से बिजली समय से निर्बाध बिजली मिल सके ।

वही केवाईसी को लेकर उन्होंने बताया कि जिले के कुल 4 लाख 58 हजार उपभोक्ता है जिसमे कुल अभी तक 2 लाख 65 हजार उपभोक्ताओं की केवाईसी अपडेट हो गई है,और बाकी उपभोक्ताओं की केवाईसी 15 फरवरी तक अपडेट कर लिया जाएगा । 

वही मेरे विभागीय कर्मी एवम मीटर रीडर,संविदा कर्मी केवाईसी अपडेट के लिए मेहनत कर रहे है जल्द ही सभी उपभोक्ताओं की केवाईसी अपडेट कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button