स्वास्थ्य

अनन्या सिंह के ब्लड कैंसर इलाज हेतु कर्मचारी करेंगे सहयोग :– दुर्गेश श्रीवास्तव

 

गाज़ीपुर ।

स्वास्थ्य दुनिया के लिए कार्रवाई में एकजुट फार्मेसी टीम के साथ विश्व फार्मेसिस्ट दिवस बनाया गया प्रदेश में लगभग सवा लाख फार्मासिस्ट पंजीकृत है ।

लगभग 10,000 केंद्र और राज्य की सेवा में हैं लगभग 10,000 से अधिक रिसर्च और अध्यापन में हैं प्रदेश का पूरा फार्मेसी समाज एकजुट होकर देश की स्वास्थ्य सुरक्षा में लग गया है ।

इसमें अब आवश्यकता है शासन और सरकार इस महत्वपूर्ण संवर्ग को उचित सम्मान एवं स्थान दें जिससे फार्मेसी और विकसित हो सके , रोजगार के अवसर मिले फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा गाजीपुर के अध्यक्ष डॉक्टर ओंकार नाथ पांडे एवं मंत्री डॉ रमेश चंद्र ने उपरोक्त बातें कहीं और प्रदेश के सभी फार्मेसिस्ट को को शुभकामनाएं दी ।

राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा की चिकित्सा क्षेत्र में औषधियों की विश्वसनीयता गुणवत्ता एवं सही सलाह अनिवार्य है फार्मेसिस्ट औषधियों का विशेषज्ञ होने के साथ ट्रक काउंसलर भी है वर्तमान परिदृश्य मैं औषधियों की खोज के बाद सही भंडारण शहीद वितरण और सही सलाह मानव जीवन को बचाया जा सकता है ।

अनुसंधान संस्थानों में वैज्ञानिक ड्रग एनालिस्ट फूड एंड ड्रग विभाग में ड्रग कंट्रोलर औषधि आयुक्त ड्रग इंस्पेक्टर ड्रग लाइसेंस इन एप्स शिक्षण संस्थानों के निदेशक प्रोफेसर लैब फार्मासिस्ट हॉस्पिटल फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट क्लिनिकल फार्मासिस्ट इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग फार्मासिस्ट मार्केटिंग फार्मेसिस्ट छात्र फार्मेसिस्ट अब देश के नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं पूरा फार्मेसी जगत एकजुट होकर इस फार्मेसिस्ट दिवस 2022 को स्वस्थ दुनिया के लिए कार्यवाही में एकजुट फार्मेसी थीम के साथ मनाया गया ।

डॉक्टर अब्दुल बारी ने कहा कि जहां औषधियां जीवन देती हैं वही फार्मेसिस्ट औषधियों को जीवन देते हैं ।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा भारत वर्ष में लगभग कुल 15 लाख डिप्लोमा बैचलर मास्टर पीएचडी के साथ फार्म डी की शिक्षा प्राप्त फार्मासिस्ट है उत्तर प्रदेश में सवा लाख फार्मेसिस्ट पंजीकृत हैं जो समाज में अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्होंने एक पत्रकार शशिकांत सिंह की पुत्री अनन्या सिंह के ब्लड कैंसर इलाज के लिए सभा में उपस्थित सभी कर्मचारियों से अपील किया कि आज फार्मेसी दिवस के अवसर पर हम अपनी तरफ से अनन्या सिंह को धन की उचित व्यवस्था करें जिससे अनन्या हम लोगों के बीच मैं सकुशल उपस्थित हो फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर सेवानिवृत डॉक्टर अब्दुल बारी , भीमसेन दुबे , असला श्रीवास्तव , डॉ द्वारिका राम , अभय सिंह, बुद्धि लाल , अंगद , राजू श्रीवास्तव , विपिन सिंह, अनिल कुशवाहा , सौरव श्रीवास्तव , डॉक्टर एसएन वर्मा , जनपद के तमाम की फार्मासिस्ट उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष ओंकार नाथ पांडे ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button