उत्तर प्रदेशराजनीति

करण्डा द्वितीय जिला पंचायत सीट पर भाजपा ने लहराया परचम ।

इस पद पर जीत दर्ज कराने के लिए सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।

 

गाज़ीपुर ।

जिला पंचायत सदस्य करंडा द्वितीय के उपचुनाव में भाजपा के शैलेश कुमार राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण कुमार समाजवादी पार्टी पर जीत हासिल किया।शैलेश कुमार राम 7250 मत पाकर विजयी रहे।वहीं सपा प्रत्याशी को 4652 मत मिले।

बसपा समर्थित रविकुमार को 1262 व निर्दल प्रत्याशी सन्तोष कुमार को 109 मत मिले।वैध मत 13273 रहे व 274 मत अवैध रहे।

मतों की गिनती सुबह आठ बजे प्रारम्भ हुई।करंडा ब्लाक की मतगड़ना राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा में हुई।जहाँ चार राउंड की मतगड़ना के लिये 14 टेबल बनाये गये थे।वहीं देवकली ब्लाक की मतगड़ना तीन राउंड में संपन्न हुई।

गौरतलब हो कि यहाँ से सपा विधायक अंकित भारती जिला पंचायत सदस्य चुने गये थे।सैदपुर से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।जिसे भाजपा ने अपने पाले में जीत लिया। ज्ञात हो इस सीट को जीतने के लिए सपा और भाजपा के दिग्गज अपनी प्रतिष्ठा बनाये हुए थे।भाजपा के तरफ से एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की टीम व भाजपा संगठन लगा हुआ था।वहीं सपा के तरफ से उनके विधायक लगातार प्रचार प्रसार में जुड़े हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button