उत्तर प्रदेशराजनीति

कॉंग्रेस की प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा गाज़ीपुर शहर की सड़कों पर शुरू ।

गाज़ीपुर ।

प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने झंडारोहण कर शुरू की यात्रा।

सैकड़ो की संख्या में तिरंगा और गाजे बाजे के साथ सड़कों पर निकले कांग्रेसजन।

इसके पूर्व अजय राय ने पीसी कर बीजेपी सरकार को घेरा, कहा महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर।

स्मृति ईरानी मामले में खुद को बताया साफ , कहा पुलिस करवाई से नहीं डरता , चाहें तो जेल भेज दें ।

GST गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारी दुकान छोड़कर भाग रहे हैं , हम सरकार में आएंगे तो GST का एक स्लैब होगा।

अजय राय ने मोख्तार की सज़ा पर कहा अत्याचारी को मिली है सज़ा, डरूंगा नहीं अन्याय के खिलाफ डटकर लड़ूंगा ।

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय इस समय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अपने दिये गये एक बयान को लेकर सवालों को घेरे में हैं ।

आज अजय राय प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा लेकर गाजीपुर पहुंचे थे और इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि मेरे यहां तो ये भाषा है कि बहुत लटक के झटक के चलत हउआ इसको उन्होंने दूसरे रूप में ले लिया ।

अमेठी का विकास लटका हुआ है और वहां गड्ढे वाली सड़कें झटका दे रही हैं । उन्होंने जीएसटी छापेमारी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था और आज इसकी वजह से दुकानदार दुकान छोड़कर भाग रहे हैं।

हाल ही में मुख्तार अंसारी को हुई 10 साल की सजा पर बोलते हुए अजय राय ने कहा कि मैंने गवाही की और जिसका परिणाम हुआ कि मुख्तार को सजा मिली।मैं डरूंगा नहीं और डटकर लड़ता रहूंगा ।

बता दें की मुख्तार अंसारी को अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में सजा हुई है जिसमें अजय राय आई विटनेस हैं और पिछले दिनों गाजीपुर की गैंगेस्टर कोर्ट में लगातार अजय राय की गवाही हुई थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button