उत्तर प्रदेशराजनीति

गाजीपुर में विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी ।

 

गाज़ीपुर ।

एमएलसी प्रत्याशी के लिए वोट करने पहुंचे सपा के 4 विधायकों ने किया मतदान

सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ बिरेंद्र यादव, जै किशुन साहू और अंकित भारतीय ने किया मतदान

मतदान के बाद सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह बीजेपी पर बोला हमला, कहा धनबल और माफिया के बल पर चुनाव जीतना चाहते है

36 विधान परिषद सीटो पर होना था चुनाव, 9 सीटो पर पहले ही बीजेपी निर्विरोध

बीजेपी से विशाल सिंह और सपा समर्थित निर्दल मदन यादव के बीच है मुकाबला

16 केंद्रों पर 3132 मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान

पहचान पत्र के अलावा अतिरिक्त समान बूथ में नहीं ले जा सकेगें मतदाता

गाजीपुर समेत प्रदेश के 27 विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान आज, दरअसल प्रदेश के 36 विधान परिषद सदस्यों का चुनाव होना था। जिसमे से 9 सीटो पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए है। जबकि 27 सीटो के लिए मतदान आज किए जा रहे है । ऐसे में गाजीपुर में एमएलसी चुनाव के लिए आज 16 केंद्रों पर 3132 मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा। सदर ब्लॉक समेत जिले के 16 ब्लॉक को मतदान केंद्र बनाया गया है। लेकिन सदर ब्लॉक् में सांसद, सभी विधायक, जिला पंचायत सदस्य समेत नगरपालिका अध्यक्ष सभासद और ब्लॉक से सम्बंधित ब्लॉक् प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे। सदर ब्लॉक् में सुबह से मतदान जारी है। ऐसे में गाजीपुर सांसद अफ़ज़ल अंसारी व सपा के सभी विधायकों में जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक डॉ बीरेंद्र यादव, सैदपुर विधायक अंकित भारतीय और सदर विधायक जै किशुन साहू एक साथ सदर ब्लॉक् पर मतदान करने पहुंचे थे। मतदान के बाद जमानिया विधयाक ओमप्रकाश सिंह मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास न कोई विचार है और ना ही कोई कार्यक्रम है इनके पास केवल धन है नोटबंदी से लगायत जीएसटी की लूट से लगायत कुल पैसा तो इनके पास है यह धन बल के बल पर राजनीति करना चाहते हैं यह लोग श्रीलंका की तरह हालात देश के बना देंगे यह लोग पैसे और माफियाओं के बल पर शिर्ष पर बैठना चाहते हैं इससे और कुछ हो या ना हो लेकिन गरीब के अरमानों का कहीं न कहीं गला घोटा जा रहा है हम सभी विधायक एक साथ वोट देने आए हैं वही मीडिया ने उनसे सवाल किया कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन गाजीपुर में सपा की सरकार है पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए एमएलसी का चुनाव अच्छा रहेगा ।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं साथ में आए कुछ अन्य लोग से जब मीडिया ने  वार्तालाप की जो उन्होंने कहा कि हम जीत रहे हैं और इसका प्रमाण 12 तारीख को आपको स्वयं मिल जाएगा जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने यह भी कहा की भले ही गाजीपुर में सपा के विधायक लेकिन एमएसजी एमएलसी भाजपा के विशाल सिंह चंचल थे और 12 के परिणाम के बाद पुनः वही रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button