उत्तर प्रदेशराजनीति

पूर्व मंत्री कैलाश यादव की 6 वीं पुण्यतिथि पर दिग्गजों का जमावड़ा।

 

गाज़ीपुर।

आज 9 फरवरी दिन बुधवार को लुटावन महाविद्यालय, जैतपुरा गाज़ीपुर प्रांगण में यूपी के पूर्व पंचायती राज्य मंत्री रहे स्वर्गीय कैलाश यादव की 6वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ समाजवादी व अन्य दलों के नेता, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग शामिल रहे, लेकिन अपरान्ह तीन बजे तक चले इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का न पहुचना भी खासा चर्चा में रहा, सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश सिंह किसी केस की तारीख में कोर्ट में हाजिर थे और उनके समर्थकों के अनुसार वे 4 बजे के बाद डॉ० बीरेंद्र यादव के यहां श्रधंजलि अर्पित करने जाएंगे।

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने किया। दिन में 3 बजे तक चली श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जंगीपुर के विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि पिताजी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब जनपद के सातों विधानसभा सीट को जीत कर समाजवादी पार्टी के झोली में डालेंगे ।

इस मौके पर जंगीपुर विधायक ने रूधे हुए गले से भावुक होते हुए कहा कि आपसी मनमुटाव मिटा कर के सभी लोगों को अखिलेश यादव बन कर सातों विधानसभा में चुनाव लड़ना है ।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि मंत्री जी की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब जंगीपुर के साथ-साथ जनपद के सातो विधानसभाओं पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व मंत्री डॉ रमाशंकर राजभर, राजेश राय पप्पू, अंबिका राजभर , शत्रुघ्न भारती , चंद्रजीत राय प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर सभा , विभा पाल , सीमा यादव ,  आशा यादव , कंचन रावत , पूर्व जिला अध्यक्ष सुदर्शन यादव , पूर्व प्रमुख विजय यादव, पूर्व प्रमुख एमएच खान , मुन्नी लाल राजभर , गोपाल यादव , असलम खान , राजीव राजभर , इंजीनियर लव कुश सोनकर , रीता विश्वकर्मा , प्रादेशिक खरवार सभा के जिला मंत्री गोपाल राम खरवार, रामधारी यादव, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक उपेंद्र यादव , सूर्यनाथ यादव मास्टर साहब , अमित ठाकुर , भरत गोंड, नरेंद्र कुशवाहा , कमलेश यादव भानु एवं उपस्थित समस्त नेता कार्यकर्ता साथी श्रद्धांजलि सभा का संचालन जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button