उत्तर प्रदेश

सड़क , नाली और पानी को लेकर लोगों ने किया मतदान बहिष्कार प्रदर्शन।

गाज़ीपुर कोतवाली क्षेत्र में पांडेय कॉलोनी के लोगों ने बाकायदा बैनर लगाकर किया प्रदर्शन।

ग़ाज़ीपुर ।

सड़क नाली और पानी को लेकर लोगों ने किया मतदान बहिष्कार प्रदर्शन।

गाज़ीपुर कोतवाली क्षेत्र में पांडेय कॉलोनी के लोगों ने बाकायदा बैनर लगाकर किया प्रदर्शन।

वोट मांगकर शर्मिंदा न करें, सड़क, नाली और पेयजल के लिए पुरुष महिलाओ ने किया प्रदर्शन।

2016 से निकला है टेंडर पर अभी तक नहीं बन सकी है सड़क।

2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान भी हुआ था बहिष्कार लेकिन आश्वासन के बाद भी अब तक नहीं निकला कोई हल।

गाजीपुर जिले में भी गिरते पारे के साथ चुनावी तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है ऐसे में जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरना शुरू हो गई है  ।

गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर ब्लाक गेट के ठीक सामने पांडेय कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी की मुख्य सड़क के सामने बकायदा बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है और साफ शब्दों में लिख दिया है कि कृपया वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें ।

पांडेय कॉलोनी वासियों का कहना है कि 2016 में सड़क जब क्षतिग्रस्त हुई तो पी डब्लू डी बिल्डिंग से इस का टेंडर निकला था और पूरी सड़क को खोद कर फिर से बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया लेकिन बीच में ही काम रोक दिया गया जो अभी भी आज तक पूरा नहीं हो पाया लोगों ने बताया कि वह विभागों का चक्कर काट काट के थक गए हैं तो कभी पीडब्ल्यूडी तो कभी नगर पालिका कभी विधायक तो कभी भाजपा कार्यालय लेकिन सड़क आज भी खस्ताहाल बनी हुई है और तो और पेयजल के लिए अभी पाइप डाली गई तो वह भी गुणवत्ता विहीन है और लोगों ने बताया कि 6 महीने में लगभग 100 बार उसका रिपेयरिंग हो चुका है। 

वही स्थानीय लोगों में शामिल कुछ महिलाओं ने यह बताया कि इस रोड की क्षतिग्रस्त स्थिति होने की वजह से आए दिन किसी न किसी प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं कभी किसी का हाथ टूटता है तो कभी किसी का पैर और यही नहीं दुर्घटना के बाद इस रूट से आप कोई वाहन भी नहीं निकाल सकते हैं जिस पर लेकर आपको उपचार के लिए कहीं ले जाया जा सके ।

वही कुछ महिलाओं ने कहां की हमें तो कभी  लगता ही नहीं कि हम शहरी निवासी है जबकि हमारी कॉलोनी के ठीक सामने सदर ब्लाक का ऑफिस है और हम शहर के एक पॉश इलाके में रहते हैं जहां सभी शिक्षित और सेवा से अवकाश प्राप्त बुजुर्गों का निवास स्थान है हमारे अगल-बगल कालोनियों की सड़कें 5 साल में तीन – तीन बार बन गई मगर हमारी कॉलोनी की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है आखिर इस पाश्चात्य का क्या कारण है हम लोगों की समझ में आज तक नहीं आ रहा है ।

वही पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी बताया की जिले के हर आला अधिकारी से हम लोगों ने इस विषय पर चर्चा के साथ पत्रों से भी इसकी जानकारी सभी को कई बार दे दी गई है यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी जानकारी अवगत करा दी गई है साथ ही पत्र भी लिख कर उनको भेजा गया है बावजूद इसके हम लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

अंततः हम सभी पांडे नगर कॉलोनी वासियों ने एकमत होकर यह फैसला लिया कि जिस तरह हम लोगों ने 2019 के चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया था उसी प्रकार हम पुन: 2022 के चुनाव का भी खुले तौर से बहिष्कार करेंगे ।

वही जब जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के लोग बहुत ही साक्षर है पढ़े लिखे हैं और अनुभवी लोग हैं और मैं उन्हें धन्यवाद दूंगा उनके यहां का रास्ता खराब बताया गया है मुझे मैंने नगर पालिका की टीम और ग्राम पंचायत की टीम को लगा दिया है रास्ता भी ठीक होगा और  हम उन से अनुरोध करेंगे कि वह जरूर से सत प्रतिशत मतदान करें मतदान से न केवल वह अपने अधिकारों का उपयोग कर सकेंगे बल्कि अपने जनपद के और प्रदेश के व्यवस्था को और भी मजबूत बना सकेंगे अंत में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा की हम उन्हें कोई आश्वासन नहीं दे रहे हैं हम उनके यहां काम करके दिखाएंगे ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button