उत्तर प्रदेशधर्मराज्य

त्यौहार के मद्देनजर सभी आलाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के साथ डीएम-एसपी ने की बैठक, दिया ये निर्देश

 

त्योहारों के मद्देनजर सभी आला अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के साथ डीएम एसपी ने की बैठक और दिया यह निर्देश व हिदायतें

गाजीपुर। दशहरा, दीपावली एवं बरावफात त्योैहार को देखते हुए एवं कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के उद्देश्य से तथा त्यौहारो को सकुशल तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु आज जिलाधिकारी एम • पी • सिंह की अध्यक्षता मे आवश्यक बैठक जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मूर्ति बिना अनुमति के स्थापित न किये जाये चाहे वह परम्परागत क्यो न हो। प्रतिमा स्थापना हेतु थाना रजिस्टर मे अंकन होना अनिवार्य होगा। मूर्ति वहीं स्थापना होगी जहां पूर्व मे होती रही है स्थान बदलने की अनुमति की किसी भी दशा मे नही दी जायेगी। मूर्ति स्थापना वाले स्थल व उसके आस-पास साफ-सफाई, गढढा मुक्ति, जल निकासी की व्यवस्था पूर्व मे सुनिश्चित करने का निर्देश ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत एवं डी0पी0आर0 ओ0 को दिया। दुर्गा प्रतिमा के आयोजको की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि मूर्ति स्थापना वाले स्थानों पर ज्यादा भीड़-भाड़ इकट्ठा न हो तथा इन स्थानों पर कमेटी के एक सदस्य को थर्मल स्कैनर के माध्यम से आने वाले लोगो का टेम्परेचर की जांच कराने को कहा। उन्होने कहा कि लोग शोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करेगे। इसके लिए मेला कमेटियों द्वारा बीच-बीच मे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को जागरूक करते रहेगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन वाले रास्तो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह जांच ले कि वहां किसी प्रकार की कोई अवरोधक स्थिति पैदा न हो तथा शहर मे लटके विद्युत तारो को ठीक कराने का निर्देश विजली विभाग के अधिकारियों को दिया उन्होने पूजा कमेटियों से अपील किया कि विसर्जन के समय ज्यादा भीड़-भाड़ न ले जाय तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट एवं स्थल पर ही धार्मिक परम्पपरा व सम्मान के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाय।

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपने मातहतो को ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया तथा बिसर्जन करने वाले स्थानों पर गोताखोरो की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिया।

बैठक मे व्यापार मण्डल के प्रतितिनिधी निर्गुण दास केशरी ने सभी पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया जिससे शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। जनपद के दुर्गा पूजा कमेटियों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे दुर्गा पण्डाल स्थलों एवं आस-पास जल जमांव ,गढढा भराव, साफ सफाई, की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इ0 ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत एवं डी0पी0आर0 ओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों मे लगने वाले मेलो/पूजा पंडालो के आस-पास एवं मूर्ति विसर्जन वाले रास्तो पर साफ-सफाई कराते हुए सड़को को गढढा मुक्त कराने का निर्देश दिया। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, प्रशिक्षु आइ0एस0एस0 पवन कुमार मीणा, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष मेला समिति के सदस्य, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button